By  
on  

'पद्मावत' टीम ने मनाया फिल्म की कामयाबी जश्न, रानी पद्मिनी ने काटा केक

रानी पद्मावती के गौरवशाली जीवन पर बनी फिल्म 'पद्मावत' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. भारत के साथ-साथ फिल्म विदशों में भी अच्छा कारोबार कर रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए महज पांच दिन हुए हैं लेकिन ने पांच दिनों में 'पद्मावत' ने 130 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया हैं.

सेलिब्रेशन के वक्त फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह नजर आए.

फिल्म सिर्फ भारत में नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट तामेश बाला के अनुसार फिल्म ने वर्ल्डवाइड दूसरे पोजीशन पर जगह बनाई हैं. रमेश बाला के अनुसार जनवरी के चौथे वीकेंड पर 'पद्मावत' और आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टॉप 5 पर पैर जमाया हैं. इस लिस्ट में पहला नंबर जिसने 86 मिलियन डॉलर कमाए हैं. दूसरेनंबर पर 'पद्मावत हैं, जिसने 35 मिलियन डॉलर कमाए हैं. तीसरे पायदान पर जुमानजी (34.1 मिलियन), चौथे नंबर पर द ग्रेटेस्ट शोमैन मूवी (19. 6 मिलियन) और पांचवे नंबर पर सीक्रेट सुपरस्टार (19 मिलियन) हैं.

फिल्म के डायलॉग से लेकर एक्शन सीन्स और विजुअल्स की तारीफ हो रही हैं. फिल्म का आखिरी 10 मिनट का वो सीन जब महारावल रतन सिंह के शहीद होने के बाद रानी पद्मिनी जोहर कर लेती हैं. उस सीन को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive