एक्टर वरुण धवन का मोम का पुतला हांगकांग के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया हैं. इस म्यूजियम में वरुण धवन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी पुतला स्थापित हैं. मंगलवार को वरुण धवन ने इसका अनावरण बड़ी धूमधाम से किया. इस मौके पर वरुण की मां करुणा धवन, पिता डेविड धवन नजर आए.
अभिनेता का यह पुतला उनकी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के पोज में बनाया गया हैं. अपने जुड़वा पुतले के साथ वरुण ने कई फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. उनका पुतला हु-ब-हु उनकी तरह दीखता हैं.
बता दें, वरुण धवन अब तक नौ फिल्मों में काम कर चुके हैं. 2012 में उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था और अब तक उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नहीं हुई हैं.
https://www.instagram.com/p/BekY5ZIHykz/?taken-by=varundvn
वरुण ने एक और वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो राष्ट्रपिता से अपनी आनेवाले फिल्म 'सुईधागा मेड इन इंडिया' के लिए आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की शूटिंग फरवरी महीने से शुरू होगी. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी.