हाल ही में आई खबर के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की ओर से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का अलीबाग फार्म हाउस सील कर दिया गया है. इससे पहले भी इनकम टैक्स विभाग की ओर से कई बॉलीवुड स्टार्स पर धावा बोला गया है, लेकिन अब बारी शाहरुख खान की है. असल में यह नोटिस बेमानी प्रॉपर्टी के लिए बनाए गए PBPT एक्ट के तहत भेजा गया है. एक स्विमिंग पूल, बीच और प्राइवेट हेलीपैड होने के साथ-साथ यह फार्महाउस कुल 19,960 वर्ग फीट में फैला हुआ है.
इस मामले में बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया 'यह नोटिस इस एक्ट के सेक्शन 24 के तहत भेजा गया है. इस हिसाब से अगले 90 दिनों में नोटिस का जवाब शाहरुख खान की ओर से मांगा गया है.' बता दें शाहरुख ने अपना पिछला बर्थडे इसी फार्महाउस में मनाया था. असल में इस प्रॉपर्टी के मार्केट रेट और दर्ज किए गए दाम में खासा फर्क भी देखा गया है.
वहीं ताजा मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट और IPL फ्रेंचाइजी केकेआर के सीईओ को यह नोटिस 24 जनवरी को ही भेज दिया गया था. मगर अब तक किसी तरह का जवाब इस मामले में नहीं मिला है. खबरों की माने तो शाहरुख खान पर खेती करने के लिए दी गई जमीन पर आलीशान फार्म हाउस बनाने का मामला बन सकता है.