By  
on  

फिल्‍म 'पद्मावत' ने की बंपर कमाई, किया 250 करोड़ का आंकड़ा पार

संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म 'पद्मावत' बॉक्‍स ऑफिस में तबाड़तोड़ कमाई कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि 25 जनवरी को रि‍लीज हुई इस फ‍िल्‍म ने 6 द‍िनों में लगभग 143 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई कर ली है.

वहीं फिल्म ने अपने पहले वीकएंड तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ का शानदार बिजनेस किया, वीकएंड पर भी इसका परफॉर्मेंस उम्मीद से बेहतर रहा है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 6 दिनों में 143 करोड़ रु. की (नेट कलेक्शन) बंपर कमाई कर डाली है.

https://twitter.com/rameshlaus/status/958529794060173314

वहीं, प्रोडक्शन कंपनी वायकॉम 18 के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीकएंड पर 176 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन देशभर में किया. ओवरसीज मिलाकर फिल्म की कमाई 253 करोड़ रु. रही है.

https://twitter.com/rameshlaus/status/958528319154151424

फ‍िल्‍म ने बुधवार को इसने 5 करोड़(पेड प्रिव्यू), गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़, रविवार को 31 करोड़ और सोमवार को 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म अब तक भारत में 129 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म बहुत जल्द 150 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.

गौरतलब है कि तमाम विवादों और विरोध के बावजूद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. कुछ राज्यों में इसे अब तक रिलीज़ नहीं किया है फिर भी इसके कलेक्शन बेहद संतोषजनक कहे जा सकते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउदीन खिलजी,दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती और शाहिद कपूर ने महाराजा रतन सिंह का रोल प्ले किया है. फिल्म में अपने अभिनय को लेकर तीनों ही तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री भी इस फिल्म की जबरदस्त तारीफ कर रही है. दीपिका की जबरदस्त परफॉरमेंस को उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के मम्मी-पापा ऋषि और नीतू कपूर ने जबरदस्त तरीके से सराहा और उन्हें एक बधाई नोट भी भेजा है जिसमें उन्होंने दीपिका के लिए लिखा-हमें तुमपर गर्व है.

बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive