By  
on  

संजय लीला भंसाली की दर्श‍कों से अपील, थिएटर में देखें फ‍िल्‍म

संजय लीला भंसाली कि फिल्म 'पद्मावत' तमाम विवादों के बाद रिलीज हो गई है और बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्‍म ने 6 दि‍न में लगभग 143 करोड़ रुपये की कमाई की है. पर फिलहाल संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म ‘पद्मावत’ की पाइरेसी की जा रही है. सोशल मीड‍िया के इस दौर में सब लाइव हो जाता है. ऐसे ही कुछ संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म ‘पद्मावत’ के साथ भी हो रहा है. तो इसी के चलते भंसाली ने दर्शकों से गुजार‍िश की है.

संजय लीला भंसाली ने दर्शकों से अपील की है कि वो पाइरेटिड सीडी या अन्य गैरकानूनी तरीकों से फिल्म को ना देंखे, केवल थियेटर में जाकर फिल्म को देखें. इसी सिलसिले में वॉयकम 18 मोशन पिक्चर्स ने मद्रास हाई कोर्ट से एक ऑर्डर जारी करने की मांग की है. जिससे किसी भी व्यक्ति या संस्था को फिल्म के अधिकारों का उल्लंघन करने और उससे संबंधित निर्देशों का पालन ना करने पर तुरंत अवैध वेबसाइटों, यूआरएलों को ब्लॉक किया जा सके.

दरअसल फिल्‍म 'पद्मावत' की पाइरेसी धड़ले से चल रही है. लोग इसे फेसबुक लाइव द‍िखा रहे हैं. हाल ही में ‘जाटों का अड्डा’ करके फेसबुक पर बने एक पेज ने फ‍िल्‍म का फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो लाइव कर द‍िया था और विवादों में रही इस फ‍िल्‍म को ऑनलाइन लीक कर द‍िया. वीडियो में फिल्म ‘पद्मावत’ का लाइव करीब 25 मिनट से ज्यादा देर तक किया गया है. इस लाइव वीडियो को करीब 15,000 लोगों ने अपनी वॉल पर शेयर भी किया. इस वीडियो को देखने वालों की संख्या करीब 3.5 लाख तक पहुंच गई है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive