By  
on  

वीडियो: अमेरिका में मची दीपिका के गाने 'घूमर' की धूम, फिरंगियों ने जमकर लगाए ठुमके 

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' इन दिनों चारों ओर खबरों में छाई हुई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका की अदाकारी की प्रशंसा न सिर्फ बॉलीवुड के स्टार्स, बल्कि आम लोग ही कर रहे हैं. इस फिल्म के एक गाने को लोगों ने बेहद पसंद किया था और यह गाना 'घूमर' था. भले ही इसे लेकर शुरू से ही विवाद रहा, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बनी रही है.

हाल ही में एनडीए के एक मैच के दौरान बास्केटबॉल कोर्ट में चियरलीडर्स ने किसी अंग्रेजी गाने पर नहीं, बल्कि दीपिका के 'घूमर' गाने पर परफॉर्म किया. अमेरिका में हुआ या मैच शेवरलेट होर्नेट्स और मायामी हीट के बीच हुआ था. यहां तक कि इस डांस को देखने वाले लोग, खिलाड़ी और चियरलीडर्स सभी विदेशी थे, लेकिन जैसे ही घूमर गाना प्ले हुआ तो लोग खुशी से झूम उठे. चीयरलीडर्स का यह डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

https://youtu.be/GSrsnr3gz5Q

जहां अमेरिकी लोग इसे देखकर इंजॉय कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ 9 नवंबर 2017 को मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा ने इस गाने पर परफॉर्म किया था, जिसे लेकर देश में विरोध का सामना उन्हें करना पड़ा. उन्होंने अपने भाई की शादी में यह डांस परफॉर्म किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. करणी सेना इस फिल्म के साथ-साथ इस गाने के खिलाफ थी. यही वजह थी कि ग्राफिक्स के जरिए रानी पद्मावती का किरदार निभानेवाली दीपिका के कपड़ों में बदलाव किया गया.

पहले जो वीडियो रिलीज किया गया था, उसमें दीपिका की कमर दिखाई दे रही थी. जिसे बाद में ग्राफिक्स के जरिए ढका गया. तमाम विवादों के बाद भी आखिरकार यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई और रिलीज होते ही इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया। भले ही इसकी कमाई को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं है, फिर भी इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive