By  
on  

'एंग्री यंग मैन' अमिताभ बच्‍चन हुए नाराज, ट्विटर को दी धमकी

सोशल मीड‍िया पर हमेशा एक्‍टिव रहने वाले बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने ट्विटर को अलव‍िदा कहने के संकेत दे द‍िए हैं. बुधवार देर रात अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि ट्विटर से वो इसलिए नाराज हैं क्‍योंकि ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स कम कर दिए हैं.

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा, 'ट्विटर? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या कम कर दी? हाहाहाहा... यह मजाक है. समय आ गया है कि मैं आपसे अलविदा लूं. इस यात्रा के लिए शुक्रिया. समुद्र में और भी 'मछलियां' हैं, जो आपसे भी ज्यादा एक्साइटिंग हैं.'

https://twitter.com/SrBachchan/status/958763306075877377

आपको बता दें कि ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के सबसे ज्यादा 3.24 करोड़ प्रशसंक हैं. इसके बाद शाहरुख का नंबर आता है. फिर सलमान के 2.99 करोड़ और आमिर के 2.26 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

अमिताभ बच्चन देर रात तक ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. कभी-कभी तो सुबह चार बजे तक उन्हें ट्विट करते देखा गया है. अमिताभ ये काम खुद करते हैं वो अपने सभी फैंस के ट्वीट्स पढ़ते हैं और उनका जवाब देते हैं.

कुछ महीनों पहले अमिताभ का फेसबुक अकाउंट नहीं चल रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने ट्विटर के माध्यम से फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग से भी की थी. अब देखना ये है कि ट्विटर किस तरह से अमिताभ को फॉलोअर्स कम करने की सफाई देता है या फिर अमिताभ क्या सच में ट्विटर छोड़कर चले जाएंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive