दीपिका पादुकोण-शाहिद कपूर-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. यह फिल्म शुरुआत से ही धमकियों और विवादों में बनी रही.
हाल ही में स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिखा. स्वरा ने फिल्म के आखिरी सीन को बहुत ज्यादा असहज बताया और महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करने के आरोप भी लगाए थे. इस पूरे मामले पर अब दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. हाल ही में इंडिया टुडे चैनल को दिए इंटरव्यू में दीपिका से स्वरा के ओपन लेटर पर सवाल किया गया. इस पर दीपिका ने कहा कि स्वरा फिल्म की शुरुआत में चला डिस्कलेमर पढ़ना भूल गईं. सबसे बड़ी बात यह फिल्म पुराने दौर की है. इस फिल्म में महिलाओं की बहादुरी और पराक्रम को दिखाया गया है. हमने जौहर का महिमामंडन नहीं किया है.
इससे पहले हाल ही में शाहिद कपूर ने भी स्वरा के लेटर का जवाब दिया था. शाहिद ने लिखा कि वह स्वरा की निजी राय है. लेकिन, ऐसे समय में जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री 'पद्मावत' का सपॉर्ट कर रही है, ऐसे में स्वरा का इस तरह विरोध जताना अजीब लग रहा है. शाहिद ने यह भी कहा कि ईमानदारी से बोलूं तो मैंने उनका ओपन लेटर अभी तक पढ़ा नहीं है. बकौल शाहिद मैं यही कहूंगा कि यह समय इस तरह की चीजों के लिए नहीं है, पद्मावत पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और फ्रीडम ऑफ स्पीच को रेप्रिजेंट कर रही है.
स्वरा ने अपने लेटर में लिखा था कि उन्हें उम्मीद थी कि भंसाली अपनी इस फिल्म में ‘सतीप्रथा’ और ‘जौहर’ की कुछ हद तक निंदा करेंगे. आपका सिनेमा मुख्य रूप से प्रेरणाशील, उद्बोधक और शक्तिशाली है. ये अपने दर्शकों की भावनाओं को नियंत्रित करता है. ये सोच को प्रभावित कर सकता है और सर, आप अपनी फिल्म में जो दिखा रहे हैं और बोल रहे हैं, इसके लिए सिर्फ आप ही जिम्मेदार हैं.