By  
on  

‘सोन चिरैया’ के लिए भूमि पेडनेकर सीख रही हैं बुंदेलखंडी भाषा

पिछले साल दो जबरदस्त हिट फिल्में 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 'शुभमंगल सावधान' देने के बाद भूमि पेडनेकर इन दिनों चंबल में अपनी अगली फिल्म ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग कर रही हैं.डाकुओं पर आधारित इस फिल्म में भूमि एक गाँव की महिला का किरदार निभा रही हैं जिसके लिए उन्हें बुंदेलखंडी भाषा में डायलॉग्स बोलने पड़ेंगे.इसी वजह से भूमि पिछले दो महीनों से बुन्देलखंडी भाषा सीख रही हैं. भूमि एक लोकल कोच और थिएटर आर्टिस्ट्स की मदद से बुंदेलखंडी भाषा सीख रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक, ‘भूमि काम के प्रति काफी डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं जो अपने किरदार की तह तक जाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहती हैं.उन्होंने बुंदेलखंडी सीख ली है और खुद को परफेक्ट कर लिया है.’वहीं,भूमि ने कहा कि वह ऐसी एक्ट्रेस हैं जो टिपिकल नाचने-गाने वाले या फैशनेबल रोल करने में यकीन नहीं करतीं हैं बल्कि कुछ अलग करना चाहती हैं.अपनी फिल्मों की चॉइस की वजह से लोग मुझे समझते हैं कि मैं फैशनेबल नहीं हूं लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि मैं एक अर्बन गर्ल हूं जो शानदार स्क्रिप्ट देखकर फिल्मों के चयन में भरोसा करती हैं.

भूमि ने 2015 में 'दम लगाके हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.वह एक नॉन-फ़िल्मी बैकग्राउंड से हैं और यशराज फिल्म्स की टीम में काम करती थीं.एक दिन उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने ऑडिशन देने को कहा और फिर दम लगाके हईशा में साइन कर लिया.

'सोनचिरैया' उनकी चौथी फिल्म है.आपको बता दें कि अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल निभा रहे हैं.कुछ दिनों पहले ही फिल्म में सुशांत के फर्स्ट लुक की फोटो रिलीज़ हुई थी जिसमें वह डकैत के लुक में दिखाई दिए थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive