आखिरकार संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट यानी कि फिल्म 'पद्मावत' अब रिलीज हो चुकी है. कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार दर्शक और भंसाली के फैंस इस फिल्म को देख पा रहे हैं. करणी सेना के बड़े विरोध के चलते इस फिल्म पर कई मुश्किलें आन पड़ी थी, लेकिन संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने राजपूतों और रानी पद्मिनी का सिर्फ बखान ही किया है. यही वजह है कि करणी सेना का विरोध भी अब कम होता जा रहा है, उन्हें यह बात समझ आ गई है कि इस फिल्म पर राजनीति करना उनके बस का नहीं.
इस पूरे बखेड़े में अगर ध्यान दिया जाए तो देखा जा सकता है कि संजय लीला भंसाली के साथ-साथ उनकी पूरी टीम ने अपनी हिम्मत कभी नहीं छोड़ी. फिल्म के डायरेक्टर होने के नाते संजय लीला भंसाली को थप्पड़ पड़ा, खिलाफत हुई और उन्होंने कई महीने डर के साए में निकाले. यहां तक कि उन्हें अक्षय कुमार से दरखास्त भी करनी पड़ी कि वे 'पैडमैन' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाएं, तब जाकर उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल दिखा पाई.
लेकिन इसके बाद भी संजय लीला भंसाली अडिग रहे और उन्होंने अपना अपनी हिम्मत नहीं छोड़ी. अगर आप सोच रहे हैं कि पद्मावत के बाद भंसाली डर गए हैं या वे इस तरह के किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ में नहीं लेने वाले, तो आप गलत हो सकते हैं. क्योंकि यह फिल्ममेकर फिर एक बार बड़े बजट की फिल्म बनाने की तैयारी में है. वाया कॉम प्रोडक्शन हाउस ने संजय लीला भंसाली के साथ अपनी अगली फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला लिया है. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ तक हो सकता है. खबरों के मुताबिक इस बार भंसाली म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बनाएंगे.
हालांकि अब तक इससे ज्यादा खबर नहीं मिल पाई है, लेकिन अब जब लोगों के पास भंसाली का नया पैगाम पहुंचा है, तो जाहिर है लोग इस बारे में ज्यादा जानना चाहेंगे.