By  
on  

आगे बढ़ी रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' की रिलीज डेट, यह है कारण

जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रेगनेंसी के बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. बेटी आदिरा के जन्म के बाद वे हिचकी नामक फिल्म में अदाकारी करती दिखाई देंगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी का अंदाज बिल्कुल डिफरेंट है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.

पहले यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट 23 मार्च कर दी गई है. असल में प्रोड्यूसर ने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई थी, जिसमें कई खास लोगों को फिल्म देखने का निमंत्रण दिया गया था. सोर्स की माने तो फिल्म देखने के बाद सभी ने इसकी बेहद तारीफ की. ऐसे में हिचकी टीम ने आदित्य चोपड़ा से गुजारिश की कि वे इस फिल्म की रिलीज तारीख को आगे बढ़ाएं, जिससे फिल्म को ज्यादा फायदा मिल सके.

यदि आप यह सोच रहे हैं कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की क्या जरूरत थी? तो बता दें कि यह आईडिया आदित्य चोपड़ा का ही था. वह जानना चाहते थे कि फिल्म में कहीं कोई कमी तो नहीं है. यदि ऐसा है तो जल्द से जल्द उसमें बदलाव किया जा सके. आदित्य यह बखूबी जानते हैं कि रानी मुखर्जी के लिए हिचकी बहुत महत्वपूर्ण है, अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं करती तो रानी का करियर ग्राफ नीचे की तरफ जा सकता है.

बता दें रानी मुखर्जी पिछली बार साल 2014 में फिल्म मर्दानी को लेकर बड़े पर्दे पर दिखाई दी थी. इस फिल्म में उनका रोल बेहद स्ट्रांग था,जिसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया था. अब रानी मुखर्जी हिचकी में भी एक अलग किरदार के साथ पेश होने वाली हैं। यह किरदार एक महिला का है जिससे टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी है. इसी बीमारी के चलते वह किसी इंटरव्यू में पास नहीं हो पाती, लेकिन आखिरकार उन्हें स्कूल में टीचर की जॉब मिल जाती है. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि रानी मुखर्जी का यह नया अंदाज लोगों को कितना पसंद आता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive