फिल्म 'पद्मावत' में रानी पद्मावती का किरदार निभा दीपिका पादुकोण ने सबका दिल जीत लिया हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खूब कमाई कर रही हैं. दीपिका ने रानी पद्मिनी के किरदार के लिए खूब मेहनत की थी. बड़े-बड़े गहनों और भारी भरकम कॉस्ट्यूम पहन अभिनेत्री ने लाजवाब प्रदर्शन किया.
फिल्म की पहली स्क्रीनिंग जावेद अख्तर और शबाना आजमी के लिए रखी गई. एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि फिल्म ख़त्म होने के बाद जावेद साहब ने मेरी आंखों में देखा और कहा, 'जब मैं मधुबाला जी और नर्गिस दत्त जी के बारे में सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि उनके पूरे करियर में कम से कम एक प्रतिष्ठित चीज थी. मैं मुगल-ए-आज़म और मदर भारत के बारे में सोचता हूं. दीपिका ने बताया कि जावेद साहब का मानना है कि पद्मावती मेरे लिए 'मदर इंडिया' वाला मोमेंट हैं.
बता दें, पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने मिक्स रिस्पांस दिया है लेकिन एक बात सबने स्वीकारी है कि फिल्म का एक-एक फ्रेम शानदार है और ध्यानपूर्वक शूट किया गया है.कैरेक्टर्स के लुक से लेकर मेकअप को भी बहुत सराहा गया है.
गौरतलब है कि तमाम विवादों और विरोध के बावजूद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. कुछ राज्यों में इसे अब तक रिलीज़ नहीं किया है फिर भी इसके कलेक्शन बेहद संतोषजनक कहे जा सकते हैं. फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउदीन खिलजी,दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती और शाहिद कपूर ने महाराजा रतन सिंह का रोल प्ले किया है. फिल्म में अपने अभिनय को लेकर तीनों ही तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री भी इस फिल्म की जबरदस्त तारीफ कर रही है. दीपिका की जबरदस्त परफॉरमेंस को उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के मम्मी-पापा ऋषि और नीतू कपूर ने जबरदस्त तरीके से सराहा और उन्हें एक बधाई नोट भी भेजा है जिसमें उन्होंने दीपिका के लिए लिखा-हमें तुमपर गर्व है.