फिल्मकार सुधीर मिश्रा की फिल्म 'दास देव' अब 16 फरवरी के बजाए 9 मार्च को रिलीज होगी. बयान के मुताबिक, 'स्टॉर्म पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत और सप्तर्षि सिनेविजन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म 'देवदास' से अलग है. यह राजनीतिक फिल्म है."
फिल्म में पारो के किरदार में ऋचा चड्ढा, चांदनी के किरदार में अदिति राव हैदरी और देव की भूमिका में राहुल भट्ट हैं. इसमें विनित सिंह, सौरभ शुक्ला और विपिन शर्मा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अनुराग कश्यप अतिथि भूमिका में दिखेंगे.
मिश्रा ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आखिरकार मेरी फिल्म की रिलीज तारीख 9 मार्च है, यह मेरी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है.'
उन्होंने फिल्म की यात्रा के बारे में कहा, 'हमने ये तब शुरू की जब हमारे एक दोस्त ने कहा कि तुम 'देवदास' क्यों नहीं करते हो? मैंने साथी लेखक के साथ इस पर काम शुरू किया और अचानक चीजें होती चली गई. मुझे लगा कि 'हेलमेट' और 'देवदास' एक जैसी कहानियां हैं और फिर भारतीय राजनीतिक परिदृश्य सामने आया और इस तरह यह 'देवदास' की रिवर्स यात्रा जैसी हो गई.