'पद्मावत' का चौथा गाना 'बिन्ते दिल' रिलीज हो गया हैं. गानें में रणवीर सिंह और जिम सरभ के बीच जबरजस्त केमिस्ट्री दिखाई गई हैं. दरअसल अलाउद्दीन खिलजी बायसेक्शुअल होते हैं, जो महिलाओं के साथ-साथ मर्दो की तरफ भी आकर्षित होते हैं.
मलिक काफूर अलाउद्दीन खिलजी का गुलाम था जिसे उसके चाचा और ससुर जलालुद्दीन खिलजी ने तोहफे में दिया था. मलिक काफूर पहले ही अलाउद्दीन का कायल हो गया था और उसके एक इशारे पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता था. खिलजी पर जान छिड़कता था उनका गुलाम मलिक काफूर, उनके एक इशारे पर जान ले लेता और जान दे भी देता था. फिल्म में ऐसे कई मौके हैं जब मलिक काफूर के दिल में अलाउद्दीन के लिए जलने वाली इश्क की आग नजर आती है. मलिक काफी हमेशा अलाउद्दीन के आस-पास रहता और उसके आदेश को फरमाने के लिए तैयार रहता. फिल्म में एक सिक्वेंस है जहां मलिक काफूर अलाउद्दीन से मलिका-ए-हिंद बनाने के लिए कहता है, और अलाउद्दीन उसे नजरअंदाज कर जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=1HVOB3-6YB0
सबसे पहले पीपिंग मून. कॉम ने आपको ये खबर बताई थी कि 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी का बायसेक्शुअल किरदार हैं और फिल्म में वो जिम सरभ के अपोजिट नजर आएंगे. इस गानें को अरिजीत सिंह ने गाया हैं और गानें के बोल ए.एम तुराज ने लिखे हैं.