फिल्म उद्योग के लिए 2018 की शुरुआत 'पद्मावत' विवाद से हुई. फिल्म की रिलीज के लिए संजय लीला भंसाली ने दिन-रात एक कर दिया. आखिरकार दो बार रिलीज डेट टालने के बाद 25 जनवरी का दिन 'पद्मावत' की रिलीज के लिए तय किया गया. लगता है अब पद्मावत के बाद फिल्म 'अय्यारी' की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे में फिल्म के निर्माता सीबीएफसी (Central Board Of Film Certification) की तरफ से रिलीज सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही हैं.'अय्यारी' की रिलीज में सिर्फ छह दिन रह गए हैं. ऐसे में फिल्म सीबीएफसी का ये रवैया निर्मातों की मुश्किलें बढ़ा रहा हैं.
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि 'अय्यारी' आर्मी सेना की पृष्ठभूमि के खिलाफ हैं, इसलिए रक्षा मंत्रालय फिल्म की समीक्षा करना चाहते हैं. बता दें, पहले 'अय्यारी' पद्मावत और पैडमैन के साथ 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को भारी नुकसान से बचाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट 26 जनवरी से हटाकर 9 फरवरी कर दी हैं. अब यह फिल्म अक्षय कुमार की पैडमैन के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी.
फिल्म की कहानी दो आर्मी ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती हैं जिनके विचार आपस में मेल नहीं खाते. फिल्म में राकुल प्रीत, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, और पूजा चोपड़ा भी हैं.