पद्मावत की रिलीज़ के बाद हल्का महसूस कर रहे संजय लीला भंसाली इसकी सक्सेस एन्जॉय करने के साथ-साथ अब अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट को भी जल्दी फिक्स कर लेना चाहते हैं.तभी तो संजय लीला भंसाली इन दिनों राइटर अमीश त्रिपाठी से चर्चा कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वे अमीश के मशहूर नॉवेल ‘मेलूहा के मृत्युंजय’ के राइट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बारे में जब अमीश से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उस बारे में अभी कोई बात नहीं करूंगा, जिस बारे में अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है.’ इससे पहले अमीश ने अपनी बुक के राइट्स करण जाैहर को दिए थे पर करण इसपर फिल्म नहीं बना पाए.अब देखना ये है कि भंसाली उनकी नॉवेल पर फिल्म बनाते हैं या नहीं.वैसे,संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो 10 वें दिन भी इसकी कमाई जारी है.इसने 2 फरवरी को 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. इंडिया में इसकी कुल कमाई अब तक 176.5 करोड़ पहुंच चुकी है.
24 जनवरी से अब तक ऐसा रहा हर दिन पद्मावत का कलेक्शन...
Friday, February 2 - 10 Cr.
Thursday, February 1 - 11 Cr.
Wednesday, January 31 - 12.5 Cr.
Tuesday, January 30 - 14 Cr.
Monday, January 29 - 15 Cr.
Sunday, January 28 - 31 Cr.
Saturday, January 27 - 27 Cr.
Friday, January 26 - 32 Cr.
Thursday, January 25 - 19 Cr.
Wednesday, January 24 (Paid Previews) - 5 Cr.
टोटल कमाई - 176.5 Cr.
इस फिल्म में रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी),दीपिका पादुकोण (रानी पद्मावती) तो शाहिद कपूर ने महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया है.फिल्म का बजट लगभग 180-200 करोड़ रूपये है और दिनों-दिन बढ़ते कलेक्शन ये दिखा रहे हैं कि फिल्म आसानी से अपनी लागत निकाल लेगी.