आज अभिषेक एक 42वां जन्मदिन है और आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उन्हें तहे दिल से बधाई देते हैं. बच्चन परिवार के चिराग अभिषेक अपने माता-पिता के चहीते तो हैं ही, साथ ही वे एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. वैसे तो उनका नाम बॉलीवुड के बड़े खानदान से जुड़ा हुआ है, फिर भी वे अपने काम को लेकर संघर्षरत रहे हैं और अपनी मेहनत से ही बॉलीवुड में ये मुकाम हासिल किया है.
समय के साथ उनके लुक में काफी बदलाव हुए हैं. जरा नजर डालिये इन तस्वीरों पर, जहां एक ओर अभिषेक की बचपन की शरारती तस्वीरें हैं, तो दूसरी ओर आज उनकी परिपक्व मुस्कराहट मौजूद है. उनके फैन्स के लिए उनके दो रूपों को साथ देखना एक अच्छा अनुभव साबित हो सकता है. आइये अभिषेक के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुडी कुछ अनकही-अनसुनी बातें.
अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 में मुंबई में ही हुआ था, वे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के छोटे बेटे हैं. उनकी बड़ी बहन का नाम श्वेता नंदा है.
बचपन में अभिषेक डिस्लेक्सिक के शिकार थे, जिससे वे समय के साथ उबर गए. उन्होने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की शुरुआत की थी और बाद में स्विट्ज़रलैंड के एग्लों कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. हालांकि इसके बाद वे अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए थे, लेकिन अपने पिता की डूबती कंपनी बचाने के लिए वे पढ़ाई अधूरी छोड़कर लौट आए.
इसके बाद अभिषेक ने अभिनय को अपना फिल्मी करियर बनाया और अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में जे.पी.दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से की थी. इस फिल्म में उनके साथ करीना ने काम किया था, यह फिल्म उनकी भी पहली बॉलीवुड फिल्म थी.
रिफ्यूजी के बाद अभिषेक बच्चन ने कई फिल्में की, जिसमें फिल्म तेरा जादू चल गया, ढ़ाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है, हां मैंने भी प्यार किया है, शरारत, मुंबई से आया मेरा दोस्त, मैं प्रेम की दीवानी हूं, ओम जय जगदीश, एल ओ सी कारगिल, कुछ ना कहो, नाच, रावण जैसी फ़िल्में शामिल हैं. हालांकि उनकी इन फिल्मों में से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
इसके बाद साल 2003 में अभिषेक बच्चन की 'जमीन' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया, लेकिन साल 2004 में प्रदर्शित फिल्म 'युवा'अभिषेक बच्चन के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया.
इसके बाद उन्होंने हिट फिल्में दीं, जिसमें 'धूम', बंटी और बबली, सरकार, ब्लफमास्टर शामिल हैं. लेकिन इसके बाद दिवंगत उद्योगपति धीरू भाई अंबानी के जीवन पर बनायी गयी फिल्म 'गुरु' में उन्होंने अपने अभिनय की छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी. इस फिल्म के लिए अभिषेक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट भी हुए.
अपने निजी जीवन में भी सुर्खियों में छाए रहे. पहले करिश्मा कपूर से सगाई टूटने की खबरों ने उन्हें आ घेरा और बाद में उनकी सह कलाकार रानी मुखर्जी के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया. लेकिन अंत में उन्होंने साल 2007 में उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से शादी कर ली. अभिषेक और ऐश्वर्या आज बॉलीवुड के जाने-माने कपल में से जाने जाते हैं. उनकी बेटी आराध्या मीडिया के बीच काफी फेमस हैं.
कहा जाता है कि अभिषेक बहुत सोच-समझ कर और परख कर अपने रोल का चयन करते हैं. इससे ये जाहिर होता हैं कि वे अपने किरदारों को बेहतर रूप से समझकर काम करते हैं. भविष्य में उनकी फिल्मों के लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.