बॉलीवुड में रणवीर सिंह अपने बेबाक-अंदाज की वजह से जाने जाते हैं. इन दिनों में फिल्म ‘पद्मावत’ में अपने खिलजी के अवतार को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा में है. फैंस को उनका रोल बेहद पसंद आ रहा है, लेकिन आज रणवीर पद्मावत को लेकर नहीं, बल्कि उनके बयान को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं.
रणवीर ने पद्मावत की सक्सेस के बाद मीडिया से बात करते हुए एक बयान दिया, उन्होंने बताया कि 'खिलजी के खूंखार चरित्र ने मेरे मन पर इतना बुरा असर डाला था कि मैं खुद को शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने को आतुर हो जाता था.' उन्होंने इस बारे में बात करते हुए एक किस्सा लोगों को बताया, ''सेट पर किसी शख्स ने शूटिंग के दौरान एक गलती कर दी थी, मैं उसकी तरफ मुड़ा और उसे मारने के लिए चल पड़ा। फिर मैंने खुद को रोका और समझाया कि यह सच नहीं है. इस तरह की प्रतिक्रिया खिलजी की रोल की वजह से मुझ में आई थी, वह मैं नहीं होता था.'
रणवीर ने आगे बताया कि 'इस चरित्र से बाहर निकलने के लिए मेरे फैमिली और दोस्तों ने मेरी बहुत मदद की है. मैं उन्हें रोजाना बताया करता था कि सेट पर क्या हुआ है और वह मुझे नॉर्मल करने की कोशिश करते थे. जब तक पद्मावत की शूटिंग चली मैं अपने नकारात्मक विचारों से जूझता रहा.'
बता दें कि रणवीर ने इस रोल के बाद इस किरदार से निकलने के लिए रणवीर ने मनोचिकित्सक असहाय की सहायता ली थी. वही हाल दीपिका का भी था.
बता दें कि दीपिका और रणवीर पिछले 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने ऑफिशियली यह रिश्ता लोगों के सामने नहीं कबूला है. वैसे वे एक दूसरे के परिवार के साथ मिलते रहते हैं और कई बार डिनर डेट पर भी एक साथ दिखाई देते हैं. उनकी जोड़ी को इतना पसंद किया जाता है कि संजय लीला भंसाली ने रणवीर और दीपिका के साथ तीन फिल्में बना दी हैं. जिसमें बाजीराव मस्तानी, रामलीला और पद्मावत हैं, जो तीनों ही भंसाली की अब तक की सबसे हिट फिल्म साबित हुई है.