By  
on  

Forbes India 30 Under 30 लिस्ट में हुई भूमि पेडनेकर की एंट्री

अक्षय कुमार के साथ 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और आयुष्यमान खुराना के साथ 'शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्में कर चुकी भूमि पेडनेकर ने फ़ोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 की लिस्ट में जगह बना ली हैं. भूमि के अनुसार ये उपलब्धि उनके लिए बहुत खास हैं. बता दें, फ़ोर्ब्स इंडिया ने अपने छेत्र में सराहनीय कार्य करनेवाले 30 साल से कम उम्र के युवाओं की सूचि जारी की हैं. भूमि ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फ़ोर्ब्स इंडिया इस सम्मान के लिए शुक्रिया. वास्तव में ऐसे अद्भुत लोगो के साथ इस सूचि का हिस्सा बनना बहुत खास हैं. बता दें, 2015 में आई फिल्म 'दम लगा के हईशा' से अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

https://twitter.com/psbhumi/status/960404802697129984

https://twitter.com/forbes_india/status/960401071112847360

https://www.instagram.com/p/Ber8iYeHmqB/?utm_source=ig_embed

फिल्म में खूबसूरत अभिनय के लिए अभिनेत्री को फिल्मफेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया. 'दम लगा के हईशा' और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई थी. भूमि के अलावा इस सूचि में विकी कौशल, मिथिला पालकर और गायक जुबिन नौटियाल भी शामिल हैं. फिल्म मसान के एक्टर विकी ने ट्वीट कर कहा यह सम्मान देने के लिए शुक्रिया फ़ोर्ब्स इंडिया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive