अजय देवगन की आगामी फिल्म रैड का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं. ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन से होती हैं. जहां वो टैक्स घोटाले के आरोपी रामेश्वर सिंह के घर अरेस्ट वारंट लेकर पहुंचते हैं. फिल्म में अजय देवगन, अमय पटनायक (डिप्टी कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स) की भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर में एक डायलॉग हैं जहां अजय कहते हैं कि इस देश की गरीबी का कारण गरीब नहीं उनसे लूटने वाले तुम जैसे बेईमान लोग हैं. ट्रेलर में एक टैग लाइन है कि हीरो हमेशा यूनिफॉर्म में नहीं आते. कुछ घंटो पहले अभिनेता ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=3h4thS-Hcrk
रैड में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ल मुख्य किरदार में हैं. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में लगातार 60 दिनों तक चल रही हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में होगी.
एक इंटरव्यू में रैड के निर्देशक ने बात करते हुए बताया कि यह एक ऐसी कहानी हैं, पर्दे पर जरुर आनी चाहिए. बता दें, अजय देवगन की इस साल तीन फिल्में रिलीज होगी. अप्रैल में रैड रिलीज होगी. दशहरे में एक कॉमेडी फिल्म और दिसंबर महीने में टोटल धमाल आएगी. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक मिलकर कर रहे हैं और इसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं. अजय देवगन की आखिरी फिल्म 'गोलमाल अगेन' थी. फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.