By  
on  

विवादों में फंसी कंगना रनौत की यह फिल्म, झांसी की रानी की गलत छवि दिखाने का आरोप

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' का राजपूत समाज के लोगों ने कड़ा विरोध किया. हालांकि कई मुश्किलों के बाद फिल्म रिलीज हुई और दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद भी कर रहे हैं. 'पद्मावत' के बाद अब एक और फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही हैं. कंगना रनोट की फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' के खिलाफ विरोध की चिंगारी उठानी शुरू हो गई हैं. फिल्म की कहानी रानी लक्ष्मीबाई के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित हैं.

हाल ही में हुए जयपुर में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरश मिश्रा ने आरोप लगाया कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास से छेड़छाड़ की जा रही है. साथ ही उनका एक ब्रिटिशमैन से अफेयर दिखाया जा रहा है. महासभा ने राजस्थान सरकार को फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए तीन दिन का समय दिया है.

सुरेश ने कहा है कि उन्हें उनके कुछ दोस्त और परिचित लोगों से (जो फिल्म के कई सीन का हिस्सा थे) पता चला कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है. ये फिल्म एक विदेशी किताब पर आधारित है. रानी की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया जा रहा है.

फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन का कहना है कि हमने इतिहासकारों से बातचीत की है. रानी लक्ष्मी का नाम फ्रीडम फाइटर में गिना जाता है. उनकी बहादुरी के किस्से सभी को पता है. यह फिल्म इसी विषय पर केंद्रित है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive