करीब साल भर के विरोध के बाद पद्मावत के मेकर्स के लिए राहत भरी खबर आई हैं. जोधपुर में 'पद्मावत' के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. यह स्पेशल स्क्रीनिंग सिर्फ चार लोगों के लिए हैं. जिसमें हाई कोर्ट के जज जस्टिस संदीप मेहता और स्टाफ मेंबर शामिल हैं. यह फिल्म आज रात 8 बजे Inox मॉल में हाई सिक्योरिटी के बीच दिखाई जाएगी. सिनेमा हॉल के ऑनर का स्पेशल पासवर्ड दिया जाएगा. फिल्म का एक शो ऑर्गनाइज किया जाएगा.
फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग उस अर्जी पर रखी गई हैं. जिस अर्जी में उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर्स और अपने खिलाफ दायर याचिका को रद्द करने की मांग की. . मार्च 2017 को यह FIR डीडवाना पुलिस स्टेशनल में दर्ज कराई गई थी. FIR में वीरेंद्र सिंह और नागपाल सिंह नामक शख्स ने एतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने और रानी पद्मावती की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि करनी सेना ने अपना विरोध वापस लेते हुए फिल्म की प्रशंसा की. माना गया कि करणी सेना ने संजय लीला भंसाली के सामने घुटने टेक दिए. राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने इन खबरों को खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया. कहा कि भारत में फर्जी करणी सेना पैदा हो गई है. फिल्म पद्मावत पर बैन नहीं लगने की वजह लोगों में नाराजगी बढ़ी है, जिसके कारण भाजपा की राजस्थान के उपचुनाव में हार हुई है.