सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार साबित हुई. वहीं इस फिल्म के बाद सलमान ने अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. इस साल ईद पर एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर सलमान जनता के सामने पेश होंगे और यह फिल्म उन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी.
फिल्म सुल्तान, टाइगर जिंदा है के बाद अब सलमान डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं और सलमान के लिए जफर ने फिल्म 'भारत' पर प्रोजेक्ट तैयार किया है. जिसका बजट सलमान की अब तक की सभी फिल्मों से सबसे ज्यादा होगा. फिल्म 'भारत' का बजट 200 करोड़ रुपए होगा.
इसकी वजह यह है कि सलमान खान इस फिल्म में पांच अलग अलग लुक में नजर आएंगे, जिसमें एक आदमी के 17 से 70 साल की स्टोरी पेश की जाएगी. इसलिए फिल्म में ग्राफिक्स और वीएफएक्स पर ज्यादा पैसा खर्च होगा, यही वजह है कि फिल्म का बजट इतना ज्यादा रखा गया है.
बता दें कि वीएफएक्स के लिए इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार ने कई करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. जैसे रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 2.0 का बजट 450 करोड़ पर है. वहीं टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी 2 भी अब तक की उन की सबसे महंगी फिल्म साबित होगी। लेकिन शाहरुख की फिल्म जीरो का बजट 180 करोड रुपए बताया जा रहा है.
वहीं आमिर और अमिताभ स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का बजट 210 करोड रुपए है. कहा जा रहा है कि सलमान की अगली फिल्म 'रेस 3' का बजट भी काफी बड़ा होने की संभावना है.