आजकल फिल्म के म्यूजिक को हिट करने के 90 के दशक के गानों का सहारा लिया जा रहा है. फिल्म के गाने को मशहूर करने के लिए रिमिक्स्ड वर्जन का डाला जाता है. ऐसा ही कुछ टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' में नजर आने वाला है. इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी. खास बात यह है कि यह आइटम सॉन्ग माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' का गाना 'एक दो तीन' का नया वर्जन होगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट करके ये जानकारी दी.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/961496919737421824
यह ऑरिजनल गाना लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की धुन पर पर बना है, इसे अलका याज्ञनिक ने गाया है और सरोज खान ने इसकी कोरियॉग्रफी की थी. अब 3 दशक बाद 'बागी 2' के डायरेक्टर अहमद खान इस गाने को दोबारा रिक्रिएट कर रहे हैं. अहमद 'चोली के पीछे' गाने में सरोज खान के असिस्टेंट थे. वहीं, गाने को गणेश आचार्य कोरियॉग्राफ कर रहे हैं जो खुद ऑरिजनल वर्जन में बैकअप डांसर थे.
अहमद ने मुंबई मिरर को बताया, 'एक दो तीन गाना फिल्म की कहानी में बिल्कुल फिट बैठता है. यह लोगों के पसंदीदा गानों में से एक है और मैंने गणेश से सरोज जी के स्टेप्स को नए गाने में भी रखने को कहा. साथ ही डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से भी कहा कि वह माधुरी दीक्षित के पिंक आउटफिट को ध्यान में रखते हुए ही जैकलिन का कॉस्ट्यूम डिजाइन करें. मैं पुराने गाने वाला ही फील नए वर्जन में भी चाहता हूं.'
बता दें, अहमद इसस पहले भी जैकलीन को 'रेस 2' के गाने 'लत लग गई' और 'किक' के गाने 'जुम्मे की रात' के लिए कोरियोग्राफ कर चुके हैं.