By  
on  

बर्थडे स्‍पेशल: जगत को जीतने वाले जगजीत सिंह की 10 सदाबहार गजलें...

आपने जब पहली बार मुहब्बत की होगी, तो वो आपके दिल की आवाज बना होगा. जब पहली बार आपका दिल टूटा होगा, तो उसकी आवाज ने आपका दिल बहलाया होगा. जब आप लंबे सफर पर चले होंगे, तो उस आवाज ने आपकी तन्हाई बांटी होगी. मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह ऐसी ही मखमली आवाज के जादूगर थे.

कई भारतीय भाषाओं में अपनी गायिकी के चलते मील का पत्थर साबित हो चुके जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को बीकानेर के श्रीगंगानगर में हुआ था. भले ही जगजीत सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सदाबहार आवाज में गायी गईं गजलें आज भी लोगों के मन में ताजा हैं.

जगजीत सिंह ने चित्रा से शादी की थी. दोनों ने साथ में कई गजलें गायीं. इस जोड़ी का एक बेटा हुआ, विवेक.लेकिन एक कार हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई. ये घटना साल 1990 में घटी थी. उस समय उनके बेटे की उम्र 18 साल थी. बेटे के ऐसे अचानक चले जाने से चित्रा तो जैसे पूरी तरह से टूट गईं थीं और उन्होंने गायकी से दूरी बना ली थी. वहीं जगजीत सिंह भी पूरी तरह से टूट गए थे. उन्हें करीब से जानने वालों का मानना था कि उनकी गजल में जो तड़प और दुख झलकता है, वे इसी हादसे को बयां करता है.

ये हैं जगजीत सिंह की 10 बेहतरीन गजलें- 

https://www.youtube.com/watch?v=-GRqHkV9Bls

https://www.youtube.com/watch?v=hZuwe72Rtcc

https://www.youtube.com/watch?v=C8eAKT-zQXk

 

https://www.youtube.com/watch?v=dDO9ZRSNB9s

 

https://www.youtube.com/watch?v=c3Wq4q7Yygg

https://www.youtube.com/watch?v=AjRAws8ShJ0

https://www.youtube.com/watch?v=YVcvR0m0k_0

 

https://www.youtube.com/watch?v=5wn6PDIw5w0

https://www.youtube.com/watch?v=Y_5HOsGdXew

 

https://www.youtube.com/watch?v=eobTnR4lTPM

Recommended

PeepingMoon Exclusive