By  
on  

अब पाकिस्‍तान में शुरू हुआ 'पद्मावत' का व‍िरोध

भारी विरोध के बाद भारत में रिलीज हुई डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इस बीच अब पाकिस्तान में फिल्म का विरोध शुरू हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुसलमानों की गलत छवि दिखाने के लिए लाहौर हाई कोर्ट में फिल्म पर बैन लगाने के लिए पिटिशन दायर की गई है। इसे देखते हुए पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को एक बार फिर फिल्म का रिव्यू करने के लिए कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, 'सेंसर बोर्ड की तरफ से लिखित ऑर्डर नहीं मिला है लेकिन यह बात तब सामने आई जब सदस्यों को फुल बोर्ड मीटिंग के लिए लेटर मिला। इस मीटिंग में पद्मावत का रिव्यू होगा। इस दौरान फिल्म के सीन और डायलॉग देखने के बाद इस पर बैन का फैसला लिया जाएगा।'

बता दें, इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर पाकिस्तान के प्रमुख मोबशिर हसन ने इस्लामाबाद से बताया था कि फिल्म पद्मावत को प्रदर्शन के लिए उपयुक्त करार दिया गया है। फिल्म वितरकों और कुछ इतिहासकारों की राय के बाद फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया गया है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive