27 साल के बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथोनी', 'अजूबा' और 'नसीब' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों दे चुके हैं. अब ये दोनों सुपरस्टार फिल्म '102 नॉट आउट' में दिखेंगे. शुक्रवार को इस फिल्म का टीजर आउट हो गया है.
इस फिल्म में ये दोनों सुपरस्टार सीनियर सिटीजन का किरदार निभा रहे हैं. टीजर में बाप-बेटे की बेहतरीन बॉन्डिंग दिखाई दे रही है.
ऋषि कपूर ने फिल्म का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया.
https://twitter.com/chintskap/status/961840281371881472
टीजर में अमिताभ और ऋषि अपने बुढापे को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. अमिताभ मस्ती में बाजा बजा रहे हैं और नाच रहे हैं, तो ऋषि योगा करते नजर आ रहे हैं. टीजर से साफ है कि ये एक बाप बेटे की बेहद खूबसूरत लव स्टोरी है. टीजर में बस एक डायलॉग है वो भी अमिताभ का. अमिताभ कहते हैं कि एक बेटे को वृद्धाश्रम भेजने वाला मैं पहला बाप बनूंगा.
इस फिल्म को ‘ओएमजी’ के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. अमिताभ की उम्र फिल्म में 102 साल की होगी जबकि ऋषि 75 साल के बुजुर्ग का केरैक्टर प्ले करेंगे.
आपको बता दें कि बॉलीवुड में बहुत कम ही फिल्में ओल्ड ऐज जैसे विषयों पर बनी हैं. कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण 'पीकू' में नजर आए थे. फिल्म '102 नॉट आउट' सौम्या जोशी ने लिखी है और फिल्म 'ओ माए गॉड' डायरेक्ट कर चुके उमेश शुक्ला इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=2hkhKftPcIY