सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. इस फिल्म में महज कुछ ही करोड़ों की कमाई कर ली है. सलमान और कैटरीना की जोड़ी के दमदार स्टंट ने इस जीत के लिए अहम भूमिका निभाई है. अब भाईजान की फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर लोगों के सामने आई है, जिसे पढ़कर उनके फैंस बेहद खुश हो जाएंगे। आनेवाली 15 फरवरी को सलमान की यह फिल्म रूस के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी, लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही रशियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच डाला है.
तरण आदर्श के एक ट्वीट के अनुसार फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 15 फरवरी के दिन रूस के लगभग 70% सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले कोई भी भारतीय फिल्म वहां इतने बड़े स्तर पर रिलीज नहीं हुई थी.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/961620395047534592
जाहिर है यह 'टाइगर जिंदा है' के लिए एक मुकाम ही है. बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' के साथ-साथ अक्षय कुमार की पैडमैन भी जल्द ही रूस के सिनेमाघरों में नजर आएगी.
सलमान की इस फिल्म की बात करें, तो बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ की बेहतरीन कमाई करते हुए फिल्म ने सारे रिकार्ड्स अपनी झोली में डाल दिए हैं. यह अब तक की सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इसने भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बेहतरीन कमाई की है. इसीलिए यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म रूस में भी अच्छा बिजनेस करेगी.
बता दें कि सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर की यह दूसरी फिल्म है इससे पहले यह दोनों 'सुल्तान' में एक साथ काम कर चुके हैं. सुल्तान भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अब यह दोनों कलाकार जल्द ही फिल्म 'भारत' को लेकर दर्शकों के सामने पेश होंगे, यह अली अब्बास जफर और सलमान की साथ में तीसरी फिल्म होगी.