By  
on  

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी 'पैडमैन', संस्कृति का दिया हवाला

अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम करना शुरू कर दिया है. लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर एक बुरी खबर हाल ही में लोगों को पता चली है. कहा जा रहा है कि फिल्म पैडमैन पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगा दिया गया है. पाकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है.

इस मामले पर बात करते हुए एफसीबी के सदस्य इशाक अहमद ने कहा, 'हम फिल्म के वितरकों को इस फिल्म को रिलीज करने की इजाजत नहीं दे सकते. यह हमारी परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है.' बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी इस फिल्म को रिलीज करने की मनाही कर दी है. सदस्यों की माने तो 'पाकिस्तान के सिनेमाघरों में ऐसे किसी विषय पर फिल्म दिखाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जो हमारी संस्कृति समाज और धर्म में सही नहीं है.'

जैसा कि सभी जानते हैं आर बाल्की की फिल्म पैडमैन में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को लेकर बताया गया है. इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ-साथ सोनम कपूर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएगी. इस मामले पर बात करते हुए पाकिस्तान के जाने माने फिल्म निर्माता सैयद नूर का कहना है कि 'पैडमैन ही नहीं, बल्कि पद्मावत को भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होना चाहिए था. क्योंकि इसमें मुसलमानों की नकारात्मक छवि को पेश किया गया है.'

बता दें कि पैडमैन की रिलीज के साथ ही अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीत लिया है. उनके फिल्मी करियर में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर कोशिश करते रहे हैं. सोनम कपूर ने भी इस फिल्म में अपने छोटे से किरदार से लोगों के दिल पर अपनी छाप छोड़ी है. यह तो सभी जानते हैं कि राधिका आप्टे एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, वह अपने किरदार को किस तरह मजबूत बनाती चली जाती हैं, इसका उदाहरण हम उनकी पहली फिल्मों में देख चुके हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो पैडमैन एक ऐसी फिल्म है जो हर दर्शक के दिल में घर कर जाएगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive