By  
on  

अमिताभ, शाहरुख, सलमान को पीछे छोड़ नंबर 1 पर पहुंचे अक्षय कुमार

बॉलीवुड अक्षय कुमार फिल्‍म 'पैडमैन' के हिट हो जाने के बाद पॉपुलेरिटी चार्ट में टॉप पर हैं. पि‍छले हफ्ते नंबर 1 पर रहने वाले रणवीर सिंह 'पैडमैन' अक्षय की वजह से नंबर 5 पर आ गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्‍चन, तीसरे नंबर पर सलमान खान और चौथे नंबर पर शाहरुख बने हुए हैं.

ये आंकड़े पीपिंग मून को स्‍कोर ट्रेंड ने द‍िए हैं. इस कंपनी के को-फाउंडर अश्‍व‍िनी कौल ने बताया कि हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए भारत में 14 भाषाओं में 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा इकट्ठा करते हैं. यह गुरुवार से गुरुवार तक किया जाता है. इसके साथ उन्‍होंने ये भी बताया कि हमारे सूत्रों में फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट पब्‍लिकेशन, सोशल मीडिया पर वायरल न्यूज, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफार्म शामिल हैं.

स्कोर ट्रेंड के मुताबिक, अक्षय जो 1 फरवरी से 8 फरवरी तक 57.67 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे, 8 फरवरी से 15 फरवरी तक 94.50 अंक तक पहुंच गए, जिसमें 36.83 अंक की बढ़ोतरी हुई. वहीं रणवीर, जो 1 फरवरी से 8 फरवरी तक 78.11 अंकों के साथ बने हुए थे, 37.4 9 अंक के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर आ गए उन्‍हें 40.62 अंकों का नुकसान हुआ है.

स्कोर ट्रेंड्स ने कहा है कि अक्षय ने देश के पक्ष में काम किया है. सोशल मुद्दों पर फ‍िल्‍म 'टायलेट एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' की वजह से लोग उन्‍हें बेहद पसंद कर रहे हैं.

'पैडमैन' की रिलीज के बाद ट्विटर, वायरल न्यूज, अखबारों और डिजिटल साइट्स पर अक्षय की लोकप्रियता बढ़ गई है, इसलिए उन्हें 8 फरवरी से 15 फरवरी तक नंबर एक स्लॉट पर रखा था. अमिताभ बच्चन, जो कि दूसरे स्थान पर हैं 8 फरवरी से 15 फरवरी तक 65.46 अंकों के साथ, नंबर 1 पर 8 फरवरी के लिए 51.36 अंकों के साथ रहा. अनुभवी अभिनेता ने दो स्थानों पर चढ़ने के लिए 14.1 अंक की वृद्धि दर्ज की गई है. और सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बढ़ते ग्राफ का कारण उनकी आने वाली फिल्म 'झुंड' का ऐलान करना भी है.

अश्विनी कौल ने कहा, 'ऑटोमेट‍िक एल्गोरिदम विभिन्न कारकों के आधार पर हर सेलिब्रिटी के लिए एक निष्पक्ष स्कोर प्रदान करते हैं. बढ़त की तकनीकों का उपयोग सही व्यक्ति के साथ डेटा को साफ और संबद्ध करने के लिए किया जाता है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive