By  
on  

जानें अब तक अक्षय कुमार की 'पैडमैन' की कमाई?

अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म 'पैडमैन' बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है. फ‍िल्‍म ने 4 द‍िन में 45.92 करोड़ रुपये का बिजनेस कर ल‍िया है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्‍म के कलेक्‍शन के बारे में बताया. उन्‍होंने लिखा, ‘कमाई के मामले में फ‍िल्‍म ने सोमवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत में फ‍िल्‍म ने शुक्रवार को 10.26 करोड़, शनिवार 13.68 करोड़, रव‍िवार को 16.11 और सोमवार को 5.87 करोड़, कुल 45.92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/963330002065424385

निर्देशक आर. बाल्कि की फिल्म ‘पैडमैन’ में राधिका आप्टे अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में सोनम कपूर ने भी अहम रोल अदा किया है. फिल्म पैडमैन को भारत में 2750 स्क्रीन्स पर तो वहीं अन्य देशों में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. उम्‍मीद है कि फिल्म 'पैडमैन' के दूसरे हफ्ते में अच्छी कमाई कर सकती है.

60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ‘पैडमैन’ लोगों को खासा पसंद आ रही है. फिल्म की दमदार कहानी और अक्षय कुमार की एनेर्जेटिक एक्टिंग की वजह से लोगों में सैनिटरी नैपकीन को लेकर जागरुगता भी देखने को मिली. बता दें, अक्षय के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने अहम किरदार निभाया है.

akshay kumar

फ‍िल्‍म रि‍लीज होने से पहले अक्षय से ये सवाल किया, क्या उन्हें इसकी चिंता है कि ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी, अक्षय ने कहा, मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी. यह मेरे लिए मायने नहीं रखता. अक्षय ने कहा, मेरे लिए सबसे बड़ी बात वह थी जब मैंने 3-4 युवाओं को मेरी वैनिटी वैन के बाहर मासिक धर्म के मुद्दे पर चर्चा करते देखा. मुझे लगता है कि यह इस फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 3-4 पुरुष मासिक धर्म के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive