सुशांत सिंह राजपूत-सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' की दुखद प्रेम कहानी के पीछे क्या सच्चाई है? चार निर्माता, किरआरज एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज, द स्काई पिक्चर्स का शख्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर नतीजे के बारे में अफवाहें तेज और उग्र हैं. और इसके पीछे का कारण कथित तौर पर निर्देशक अभिषेक कपूर के बीच असहमति है और क्रय के निर्माता प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में आपसी टकरार के चलते ऐसा फैसला लिया गया है. दरअसल, खबरों की मानें तो दोनों के बीच ये टकरार काफी लंबे समय से चल रही है. खबरों के मुताबिक फिल्म 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी. उन्होंने लिखा था कि फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. अभिषेक की इस अनाउंसमेंट से फिल्म का प्रोडक्शन हाउस क्रियाज खुश नहीं था. प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि फिल्म के किसी भी फैसले को लेकर पारदर्शिता होना जरूरी है. फिल्म को लेकर जो भी फैसले लिए जाएं या घोषणा की जाए, वे दोनों की सहमती से होने चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने फिलहाल फिल्म की शूटिंग का फैसला रोक दिया है. उनका कहना है कि जब तक सभी बातें लिखित तैर पर साफ नहीं होंगी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी.
वहीं इस फिल्म में प्रेरणा अरोड़ा के साथ उनकी बहस जारी थी. फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर भी उन्होंने अचानक ही किसी से बात किये बगैर शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के साथ फिल्म की रिलीज की घोषणा भी कर दी थी. ख़बर यह भी है कि उनके इस एटीट्यूड के कारण लंबे समय से उनकी फिल्म केदारनाथ कोई प्रोडयूस करने को तैयार नहीं था.
पीपिंगमून डॉट कॉम को पता चला है कि इस मुसीबत की घड़ी में अपनी कजिन एकता कपूर से मदद की गुहार करने वाले हैं. अपनी बहन से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि बालाजी मोशन पिक्चर्स अगर 'केदारनाथ' की फुल टाइम पार्टनर बन जाए तो काफी मदद होगी. उम्मीद है अभिषेक को कुछ बहन का सहारा मिले. इस पूरे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की किचकिच में इस फिल्म से डेब्यू करने वाली सारा अली का क्या होगा.