By  
on  

साड़ी विवाद में फंसे डिजाइनर सब्यसाची ने आखिरकार दी सफाई

देश के जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी इन दिनों अपने डिजाइंस को लेकर नहीं, बल्कि अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय महिलाओं और साड़ी पहनने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो चुका है.

असल में सब्यसाची ने हार्वर्ड इंडिया सम्मेलन में टिप्पणी की थी, जहां उनसे महिलाओं को साड़ी बांधने में होने वाली दिक्कतों के बारे में सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था 'साड़ी हमारे इतिहास और विरासत का परिचायक है, यदि आपको साड़ी पहननी नहीं आती, तो मैं कहूंगा कि आपको शर्म आनी चाहिए। इस परिधान के लिए आपको खड़ा होना चाहिए.'

इस टिप्पणी के बाद सब्यसाची को महिलाओं ने सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद आखिरकार सब्यसाची ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'उनके द्वारा की गई टिप्पणी का उद्देश्य कुछ और था, लेकिन इसे लेकर फेमिनिज्म पर बहस शुरू हो चुकी है. जैसा कि आप जानते हैं सवाल साड़ी के बारे में था, इसीलिए महिलाएं इससे जुड़ी हुई थी. पुरुषों की राष्ट्रीय पोशाक के बारे में भी मैं यही राय रखता हूं. मैंने किसी महिला की पसंद के बारे में कोई बयान नहीं दिया है, वह जो पहनना चाहती है वह उनका अधिकार है.'

बता दें सब्यसाची ने इसी भाषण के दौरान यह भी कहा था कि 'भारतीय महिलाओं को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने साड़ी को एक परिधान के तौर पर जीवित रखा है. लेकिन वही धोती का रिवाज सब खत्म हो गया है.' अब यह विवाद सब्यसाची के की सफाई के बाद थमता है या लोगों का गुस्सा उन पर इसी तरह जारी रहेगा यह तो वक्त ही बताएगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive