वेलेंटाइन डे प्यार का दिन है, इन दिन दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. वेलेंटाइन डे दुनिया भर में 14 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन न सिर्फ युवाओं के बीच, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी फेमस है. यही वजह है कि एक-दुसरे के प्यार में पागल कुछ सेलब्स इस दिन शादी कर ली थी. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ कपल्स के बारे में, जो आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे थे.
राम कपूर - गौतमी कपूर
टेलीविजन की फेमस जोड़ी राम और गौतमी कपूर की शादी 14 फरवरी को हुई थी. पहली बार राम और गौतमी 'घर एक मंदिर' सीरियल की शूटिंग के दौरान मिले थे, जहां गौतमी ने राम कपूर की भाभी का रोल अदा किया था.
इसके बाद वे रिलेशनशिप में आए और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. आखिरकार गौतमी हमेशा के लिए राम की जिंदगी की साथी बन गई.
अरशद वारसी - मरिया
अरशद वारसी साल 1991 में खुद को बॉलीवुड में कोरियोग्राफर के रूप में साबित कर चुके थे और इसीलिए वे पहली बार मुंबई कॉलेज डांस फेस्टिवल में बतौर जज शामिल हुए, जहां उनकी नजर पड़ी मारिया पर पड़ी.
उनके टैलेंट और ब्रिलियंट डांस परफॉर्मेंस को देखकर अरशद ने उन्हें अपने ग्रुप में लीड डांसर के तौर पर रखा, जिसके बाद उनकी प्रोफेशनल रिलेशनशिप हमेशा के लिए प्यार में बदल गई और दोनों ने 14 फरवरी को शादी कर ली.
संजय दत्त - रिया पिल्लई
संजय दत्त ने की पहली शादी एक्ट्रेस रिचा शर्मा से हुई थी. रिचा से अलग होने के बाद उनकी मुलाक़ात रिया पिल्लई से हुई. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बने, लेकिन रिया और संजय का प्यार परवान चढ़ा, जब मुंबई ब्लास्ट केस में संजय को जेल जाना पड़ा.
यह वही समय था जब रिया संजय के साथ खड़ी थी. इसके बाद संजय दत्त ने1998 को 14 फरवरी के दिन रिया को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली.
मंदिरा बेदी - राज कौशल
कई साल के रिलेशनशिप के बाद मंदिरा बेदी और राज एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे. मंदिरा के अनुसार राज ने हमेशा से ही उनकी शादी के बारे में सोच रखा था. राज के पूछने पर मंदिरा ने जल्द ही शादी करने का फैसला लिया और अपने माता-पिता से राज के बारे में बात की.
लेकिन मंदिरा के माता-पिता उन्हें किसी फिल्म डायरेक्टर से शादी करने देने के लिए राजी नहीं हुए. अंत में माता-पिता को मनाने के बाद दोनों ने 1999 में 14 फरवरी को शादी कर ली.