By  
on  

मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं, स्टार तो मैं बन ही जाउंगी- कृति खरबंदा

शादी में जरुर आना में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बाद कृति खरबंदा की अगली फिल्म 'वीरे की वीडिंग' हैं. रिलीज से फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस कृति ने शेयर किए. साथ ही यह भी बताया कि क्यों उनकी किसी के साथ कैट फाइट नहीं हुई.

 बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में क्या फर्क हैं?
मुझे एक बात बताइए क्या आपके ऑफिस में सब लोग समय पर आते हैं. कोई एक आता होगा. एक ही ऑफिस में सब लोग डिसिप्लिन में क्यों नहीं रहते. उसी तरह इंडस्ट्री डिसिप्लिन नहीं होती सिर्फ लोग डिसिप्लिन होते हैं.

बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना आसान है या साउथ की फिल्मों में आसान हैं? 
काम आसानी से कहां मिलता हैं. इंडस्ट्री में तो छोड़ ही दो और अगर इतना आसान होता तो सब वहीं चले गए होते. इंडस्ट्री में काम मिलना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं बहुत मुश्किल होता हैं. कॉम्पिटिशन अगर टफ नहीं होता तो हर कोई हर चीज कर लेता.

दिल्ली आपका होमटाउन हैं और फिल्म की शूटिंग भी वहीं हुई हैं तो कैसा एक्सपीरियंस था? 
बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. मैंने अपनी फैमिली को इंडिया गेट पर सरप्राइस दिया. किसी को पता नहीं था कि मैं दिल्ली में शूट कर रही हूं, मैंने अपने एक कजिन से पूछा कि आज शाम को सब लोग कहां मिल रहे हैं तो उसने मुझे बताया कि सब लोग इंडिया गेट पर मिल रहे हैं. सबकी चेहरा देखने लायक था. खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थीं.

आप एक अच्छी एक्ट्रेस कहलाना पसंद करेंगी या फिर स्टार?
एक्ट्रेस, क्यूंकि स्टार तो मैं बन ही जाउंगी. एक अच्छी एक्ट्रेस बनना बहुत जरुरी हैं.

ट्रेलर में जिमि शेरगिल का बहुत राउडी नेचर दिखाया गया हैं, ऑफ स्क्रीन उनका नेचर कैसा हैं? 
वो बिलकुल भी राउडी नहीं हैं. जिमि सर के साथ मैं पांच साल पहले काम कर चुकी हूं. हमने महिंद्रा का एक एड किया था, जिसका निर्देशन सुजीत सरकार ने किया था तो जब मैं उनसे सेट पर मिली तो मैंने कहा सर क्या आपको याद हैं हम महिंद्रा के शूट के लिए मिले थें. उस समय तो नहीं लेकिन दूसरे दिन आकर उन्होंने मुझे कहा कि अब मुझे याद आ गया हैं.

मूवी रिलीज के बाद सबसे ज्यादा किस चीज को मिस करेंगी? 
खाना, हम सिर्फ खाने पर कंसन्ट्रेट करते थें. प्रोड्यूसर को कोई फर्क नहीं पड़ता था, फिल्म शूट हो रही है या नहीं उन्हें बस इस बात की फिक्र होती थीं कि एक्टर्स खा रहे है या नहीं.

कभी किसी के साथ कैट फाइट हुई हैं? 
मेरी किसी के साथ कैट फाइट हुई नहीं हैं. मुझे नहीं समझ आता कि कोई कैसे लड़ सकता है और किस बात पर लड़ना. क्या तुम्हे इस बात की जलन है की तुम मेरी तरह टैलेंटेड नहीं हो.

बॉलीवुड में किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगी अगर आपको ओपोर्चुनिटी मिलें तो किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगी? 
ओपोर्चुनिटी उन्हें मिल रही हैं, मुझे नहीं मिल रही हैं. कोई मुझे इम्प्रेस करले वही बहुत बड़ी बात हैं.

वैलेंटाइन डे को कितना मिस करेंगी?
मेरे पास वैलेंटाइन डे को मिस करने के लिए कोई अच्छी मेमरी नहीं हैं क्यूंकि नवंबर 2016 से मैं सिंगल हूं. एक बार मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बहुत फ्रस्ट्रेटेड थीं. 13 फरवरी को मैंने उस कॉल किया और कहा अगर कल सुबह मेरे घर पर लेटर के साथ फूल नहीं पहुंचे तो देख लेना. अगले दिन मेरी मम्मा ने कहा कि ये कहां से आया तो मैंने कहा मैंने मांगे हैं. उन्होंने कहा शर्म नहीं आती तूने फूल मांगे (मुस्कुराते हुए).

Recommended

PeepingMoon Exclusive