By  
on  

मैं राजेश खन्ना की बायोपिक में काम करना चाहूंगा- पुलकित सम्राट

फुकरे रिटर्न में कॉमेडी का तड़का लगा चुके पुलकित सम्राट की आनेवाली फिल्म 'वीरे की वेडिंग' हैं. फिल्म में पुलकित वीर अरोड़ा का किरदार निभा रहे हैं, जो दूसरों, की मदद करता हैं लेकिन इस चक्कर में वीर की लव लाइफ उलझ कर रह जाती हैं. 'वीरे की वीडिंग' के वीर से खास बातचीत का एक छोटा सा अंश पेश हैं.

बिना किसी गॉड फादर के इंडस्ट्री में सर्वाइव करना कितना मुश्किल होता हैं? 
जब आपके सर पर अपने पिता का आशीर्वाद होता तो बहुत अच्छा लगता हैं. पूरी दुनिया मेरे खिलाफ हो जाए लेकिन मेरी मम्मी हमेशा मेरे साथ खड़ी होती हैं लेकिन अगर मैंने गलत किया है तो सबसे पहले चप्पल भी वही मारेगी.

फिल्म में लोगो की प्रॉब्लम सोल्व करते-करते वीर अरोड़ा की लव लाइफ में प्रॉब्लम आ जाती हैं? 
वीर और गीत दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. सबकुछ ठीक चल रहा होता हैं लेकिन जब फैमिली को मिलाने की बारी आती हैं तो दोनों बापों की आपस में नहीं बनती. उसके बाद फिर फिल्म में ट्विस्ट आता हैं.

रियल लाइफ में आपका कितना हेल्पिंग नेचर हैं?
मैं फंसता ही हेल्प करने के लिए हूं. मतलब, मैं अपने बारे में बाद में सोचता हूं दुसरो का पहले सोचता हूं.

बॉलीवुड मेकर्स बायोपिक पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं तो क्या आप किसी बायोपिक का हिस्सा होंगे? 
मैं राजेश खन्ना की बायोपिक में काम करना चाहूंगा क्यूंकि मेरा जन्मदिन भी सेम डेट पर आता हैं जब उनका जन्मदिन होता हैं.

'वीरे दी वेडिंग' और 'वीरे की वेडिंग का टाइटल' सेम हैं तो क्या मेकर्स को ऐसा नहीं लगा कि फिल्म का टाइटल चेंज कर देना चाहिए? 
मुझे पता लेकिन यह मेरा काम नहीं हैं तो इसलिए मैंने इतने सवाल भी नहीं पूछें. गीत की वेडिंग भी रख सकते थें लेकिन यह मेकर्स का डिसीजन हैं. वीरे दी वीडिंग जून में आ रही हैं तो दोनों फिल्मों की रिलीज में बहुत समय हैं.

किसी फिल्म के रीमेक में काम करना चाहेंगे? 
एक फिल्म हैं 'आराधना' जिसमें राजेश खन्ना आर्मी में होते हैं वो बहुत अच्छी फिल्म हैं. मुझे फैंटसी फिल्में करना ज्यादा पसंद हैं. मैं बचपन में बहुत बैक टू बैक डेली 'अजूबा' बहुत देखता हैं.

ऐसी खबर थी कि आपके और सलमान खान के रिश्तों में बहुत कड़वाहट आ गई हैं?
वो तो बहुत पहले आया था. उसके बाद काई बार उन्होंने मेरे लिए ट्वीट किया और मेरी फिल्म का प्रमोशन भी किया. आमतौर पर मैं उनके सेट पर जाता हूं लेकिन वो मेरे फिल्म के सेट पर आए थें. उन्होंने फिल्म को प्रमोट भी किए.

जिम्मी शेरगिल के साथ काम करके कैसा लगा? 
बहुत मजा आया. एक तो वो कभी बूढ़े नहीं होते (हंसते हुए). मुझे समझ नहीं आता कि वो खुद को इतना फिट कैसे रखते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive