By  
on  

49 के हुए शहंशाह, पहली फिल्म में ये किरदार निभाया था

हर किरदार को बखूबी से निभानेवाले अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. 49 साल पहले आज ही के दिन अमिताभ ने अपनी पहली फिल्म 'सात हिन्सुस्तानी' साइन की थीं.

https://twitter.com/SrBachchan/status/963855767060140032

'सात हिन्दुस्तानी' 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थीं. फिल्म में बिग बी ने एक मुस्लिम कवी अनवर अली की भूमिका निभाई थीं. फिल्म की कहानी एक सत्याग्रही मारिया थीं, जिसने 6 अलग-अलग धर्म और छेत्रों के लोगों के साथ मिलकर गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराने की कोशिश की थीं. फिल्म को बेस्ट लिरिक्स का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

सात हिन्दुस्तानी के समय अमिताभ की उम्र 26 साल थीं. अमिताभ के फैंस उन्हें ट्विटर पर बधाई दे रहे हैं. बता दें, अमिताभ की अगली फिल्म आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान' हैं और ऋषि कपूर के साथ '102 नॉट आउट' हैं. फिल्म की कहानी बाप-बेटे के बीच की हैं और इसमें बिग बी 102 साल के बूढ़े आदमी का किरदार निभा रहे हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ वो 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. फिल्म में उनका अहम रोल हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive