By  
on  

'सीक्रेट सुपरस्‍टार' ने चीन में की भारत से कई गुना ज्यादा कमाई, 900Cr का आंकड़ा पार

चीन में आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ खूब धूम मचा रही है. इससे पहले ‘दंगल’ और ‘पीके’ को भी चीन में बहुत पसंद किया जा चुका है. बॉक्‍स ऑफिस पर ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'सीक्रेट सुपरस्टार' की वर्ल्डवाइड कमाई 900 करोड़ रु. पार हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने सिर्फ चीन से ही 748 करोड़ रु. कमा लिए है.

https://twitter.com/rameshlaus/status/963951745268264960

19 जनवरी को चीन में रिलीज हुई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 27 दिनों में फिल्म ने 116.81 मिलियन डॉलर यानी 748 करोड़ रु. का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है. 'सीक्रेट सुपरस्टार' अब भी चीनी थिएटर्स पर तेजी से कमाई कर रही है.

https://twitter.com/rameshlaus/status/962368202498965504

फिल्म ने चीन में दसवें दिन यानी दूसरे हफ्ते के रविवार को 6. 99 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया. शनिवार को कलेक्शन 7. 58 मिलियन डॉलर था. चीन में अब फिल्म की कमाई 66 .19 मिलियन डॉलर यानी 420 करोड़ 57 लाख रुपये हो गई है. अगर ऐसा ही रहा तो फ‍िल्‍म जल्‍द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्‍द पार हो जाएगा.

आपको बता दें कि पहले दो दिन में फिल्म ने लगभग 110.52 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए लगभग 175 करोड़ की कमाई कर ली थी, जिसके बाद 6 दिन की कमाई का आंकड़ा 260 करोड़ रुपये का रहा.

गौरतलब है ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जी स्टूडियोज, आकाश चावला और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में कश्मीर की जायरा वसीम प्रमुख भूमिका में हैं. उन्होंने इसमें इंसिया नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जिसका सपना गायिका बनना है. सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर 2017 को देश में रिलीज हुई थी.

हाल ही में आमिर ने कहा है कि वे चीनी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. आमिर ने फिल्मों में चीन के साथ करार की इच्छा जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, चीन में कई टैलेंटेड अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और इंडियन टैलेंट्स को मिलकर एक प्रोजेक्ट में साथ काम करना चाहिए. यकीनन ही यह प्रोजेक्ट शानदार रहेगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive