अक्षय कुमार,आदित्य ठाकरे ने मुंबई में पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का इनॉगरेशन किया.अक्षय और आदित्य मुंबई सेंट्रल के एक पुराने बस डिपो पहुंचे.अक्षय जब यहाँ पहुंचे तो महाराष्ट्रियन अंदाज में तुतारी बजायी गयी.जैसे ही वह वहां पहुंचे,लोगों की भीड़ लग गयी और उसे काबू करना मुश्किल हो गया.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/964118942720647169
आदित्य ने बताया,वह और अक्षय ऐसी ही 60 वेंडिंग मशीनें लगाएंगे और उन्हें रोटरी क्लब 40 मशीन और देगा.अभी महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कोओपरेशन के महत्वपूर्ण बस डिपो पर वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है ताकि दूर-दराज में ट्रेवल करने वाली महिलाएं इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें.
इसके अलावा अन्य लोकेशनों पर वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.इन्हें मेट्रो रेलवे स्टेशन पर फ़िलहाल इसलिए नहीं लगाया जा रहा है क्योंकि जो महिलाएं मेट्रो में ट्रेवल करती हैं वो पैड्स खरीद सकती हैं.यह सुविधा पहले उन महिलाओं के लिए है जो गरीबी हैं और इन्हें खरीदने में सक्षम नहीं हैं.