By  
on  

नीरव मोदी फ्रॉड केस: प्रियंका चोपड़ा ने रद्द किया अपना कॉन्ट्रैक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के स्पोक्सपर्सन ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिनमें ये कहा जा रहा था कि प्रियंका ने नीरव मोदी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने का फैसला किया है.प्रियंका ने कहा है कि उन्होंने नीरव के साथ केवल अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया है.बता दें कि प्रियंका ने नीरव मोदी की हीरो की कंपनी के लिए एक विज्ञापन किया था.

इस विज्ञापन में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आये थे.प्रियंका की मैनेजमेंट टीम का आरोप है कि उन्‍हें उनके विज्ञापनों के लिए उतना पैसा नहीं दिया गया, जितने का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था.ऐसे में प्रियंका ने नीरव की डायमंड कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है.प्रियंका के स्पोक्सपर्सन ने ये भी कहा है कि उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का कदम नीरव के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के केस के बाद लगाया है.

प्रियंका नीरव की ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर जनवरी 2017 में बनी थीं.प्रियंका के बाद ख़बरें हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस कम्पनी से टाई अप ख़त्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं.हालांकि,उनके पब्लिसिस्ट ने इन ख़बरों का खंडन करते हुए कहा है कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.सिद्धार्थ का कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल ही ख़त्म हो चुका है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive