By  
on  

8 मई को दत्त बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो सकता हैं

अभिनेता संजय दत्त के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आए. अपने फिल्मी करियर और निजी जीवन में उन्होंने हर गम को करीब से देखा हैं. उनके इसी विवादित जीवन को पर्दे पर उतारने का जिम्मा रणबीर कपूर ने उठाया हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और हाल ही में कास्ट और क्रू ने शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाया.

अब संजय दत्त और रणबीर कपूर दोनों के फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. अंग्रेजी अखबार डीएनए के अनुसार माना जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 8 मई को जारी किया जाएगा. इसकी एक खास वजह है और वो यह है कि संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी 8 मई 1981 को रिलीज हुई थीं. दूसरी वजह यह है कि यह फिल्म को अभिनेता के पिता स्वर्गीय सुनील दत्त ने किया था. फिल्म में सुनील दत्त भी थें लेकिन दोनों ने स्क्रीन शेयर नहीं किया था.

रॉकी की रिलीज से कुछ दिन पहले अभिनेता के जीवन से खुशियों ने मुंह मोड़ लिया. 3 मई को संजय दत्त की मां नरगिस दत्त ने दुनिया को अलविदा कह दिया. नरगिस कैंसर जैसी बड़ी बिमारी से लड़ नहीं पाई और उनका निधन हो गया. फिल्म की रिलीज से पांच दिन पहले सनजय ने अपनी मां को खो दिया. सूत्रों की मानें तो फिल्म के प्रीमियर पर संजय और सुनील स्क्रीनिंग के बीच में ही थिएटर छोड़ कर चले गए.

22 साल बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में पिता और बेटे की जोड़ी एक साथ नजर आई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

Recommended

PeepingMoon Exclusive