By  
on  

जिया खान आत्महत्या मामला: पहली सुनवाई में जिया की मां और वकील नहीं पहुंचे

एक्ट्रेस जिया खान के आत्महत्या की गुत्थी उलझती जा रही हैं. इस मामले में जिया के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर कानून की तलवार लटकी हुई हैं. 15 फरवरी को केस की पहली सुनवाई थीं. कोर्ट में सूरज पंचोली हाजिर हुए लेकिन जिया खान की मां राबिया खान और वकील नहीं पहुंचे.

सूरज से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि हर बार केस विलम्बित हो जाता हैं. पांच साल हो गए लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला. सूरज और उनके वकील ने कोर्ट से राबिया के खिलाफ समन जारी करने की दरख्वास्त की ताकि कोर्ट की कार्यवाही आगे बढ़ सके.

बता दें कि तीन जून 2013 को अभिनेत्री जिया खान अपने घर में पंखे से लटकते हुए मिली थीं. मुंबई पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज किया था. लेकिन जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली के पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. सूरज पंचोली अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं. साथ ही कथित रूप से सूरज को जिया का ब्वॉयफ्रेंड बताया जाता रहा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive