By  
on  

नीरज पांडे की 'अय्यारी' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी

नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' आज देशभर में रिलीज हो चुकी है लेकिन पाकिस्तान में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वह पाकिस्तान में नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' को रिलीज नहीं करेंगे और इसकी वजह है फिल्म का भारतीय सेना पर आधारित होना।

जैसे की हम सब जानते है फिल्म को कश्मीर के सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के शिविरि में फिल्माया गया है, यह वही जगह है, जहां हाल ही में हमला हुआ।

इससे पहले भी 'एक था टाइगर', 'बेबी', 'नाम शबाना', 'रुस्तम', 'टाइगर जिंदा है' जैसी तमाम फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया गया।

अक्सर देशभक्ति और भारतीय सेना पर आधारित फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने दिया जाता।

फिल्म में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा गुरु और संरक्षक के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 16 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज हो चुकी है।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive