फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुनिसा के किरदार में अपनी शानदार ऐक्टिंग के लिए सबकी तारीफ हासिल कर रहीं ऐक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को मणिरत्नम की अगली तमिल फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है.
ऐसे अदिति पिछले साल मणिरत्नम की फिल्म 'काटरू वेलियीदाई' में नजर आईं थीं. इस खबर पर हामी भरते हुए अदिति ने कहा, 'साल 2018 की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थीं. दरअसल 'पद्मावत' के लिए इतनी तारीफ मिलना मेरे लिए हैरान करने वाली बात है, क्योंकि पहले मैं सोचती थी कि इस फिल्म में मेरे पास बहुत कुछ करने के लिए नहीं था. साथ ही एक बार फिर मैं मणिरत्नम के साथ एक फिल्म कर रही हूं, 'काटरू वेलियीदाई' के ठीक एक साल बाद.'
ऐसे मणिरत्नम की लगातार दो फिल्में करने का मतलब है कि आप उनकी नई पसंद बन गई हैं, इस पर अदिति ने कहा, 'ऐसी कौन सी ऐक्ट्रेस होगी जो मणि सर के साथ काम न करना चाहे और वो भी एक साल में दो बार. मैंने 'काटरू वेलियीदाई' के दौरान उनसे फिल्म प्रॉडक्शन के बारे में बहुत कुछ सीखा. मुझे उम्मीद है कि इस बार फिर मुझे कुछ बहुत अहम और रोचक सीखने को मिलेगा.'
हालांकि फिलहाल अदिति ने इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की, मगर बताया जा रहा है कि अगले महीने से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि यह फिल्म दो भाषाओं में बनेगी. इस पर उन्होंने कहा, 'यह 'काटरू वेलियीदाई' जैसी नहीं है. इसके अलावा इस बार मैं तमिल में खुद के संवादों को बोलने की उम्मीद कर रही हूं. 'काटरू वेलियीदाई' के लिए मैंने लगन से तमिल सीखी थी और बारीकियों पर काम किया था, लेकिन आखिर में मेरी आवाज डब कर दी गई, जिसने शानदार काम किया.' इसके अलावा इस बार फिल्म की डबिंग को लेकर अदिति का मानना है कि आखिरी फैसला मणि सर का ही रहेगा.