ऐसा अक्सर देखा गया है कि जब किसी फिल्म का आउटडोर शूट होता है तो प्रोड्यूसर स्टार्स के रहने खाने-पीने का बहुत ख्याल रखा जाता है, ज्यादातर उन्हें ठहराने के लिए 5 स्टार होटल का इंतजाम किया जाता है. पर शाहिद-श्रद्धा के साथ एकदम उलट हुआ.
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग फिलहाल टिहरी में चल रही है. यूनिट के एक सदस्य ने बताया कि कास्ट, क्रू, शाहिद, श्रद्धा और डायरेक्टर श्री नारायण सिंह शूटिंग के दौरान एक छोटी सी झोपड़ी में ठहरे हुए हैं.
सूत्र के मुताबिक ये जगह फिल्म के प्रोड्यूसर ने तय की है. पहले प्रोड्यूसर्स ने 5 स्टार होटल बुक कराया था लेकिन होटल शूटिंग प्लेस से 3 घंटे की दूरी पर था. इसको देखते हुए शाहिद और प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि वो पास में स्थित झोपड़ी में रुकेंगे. और जब श्रद्धा को इस बारे में बताया गया तो वो भी झोपड़ी में रहने के लिए राजी हो गईं.
बता दें कि शाहिद इस फिल्म में उत्तराखंड के एक वकील का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म बिजली चोरी पर आधारित है. शाहिद का कहना था कि स्थानीय लोगों के करीब रहने से श्रद्धा को मदद मिलेगी. वो उनकी बोली को भी समझने की कोशिश कर रही हैं. ऐसा करने से फिल्म ज्यादा रियल लगेगी.
बता दें कि फिल्म 'रंगून' की शूटिंग के दौरान भी शाहिद अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में शूटिंग कर रहे थे. तब भी फिल्म की पूरी क्रू कास्ट तीन हफ्ते के लिए एक छोटे से कॉटेज में रुकी थी.