बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. पिछले दिनों बच्चन साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया जब ट्विटर ने उनके फॉलोअर्स को घटाने का सिलसिला शुरू कर दिया. बॉलीवुड हो या सोशल मीडिया बच्चन जी का जलवा हर जगह कायम है. सात समुंद्र पार से बिग बी की नाराजगी दूर करने ट्विटर की टीम मुंबई आ पहुंची.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर टीम के सदस्यों से आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट पर मुलाकात की. अपनी मुलाकात के बारे में बिग बी ने ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'ट्विटर टीम समुद्र पार करके मुझे ये बताने आई कि ट्विटर कैसे काम करता है...धन्यवाद! काम की सच्चाई इतनी 'स्पष्ट' है.
https://twitter.com/SrBachchan/status/965279482872455168
दरअसल बिग बी के ट्विटर पर भारी संख्या में फॉलोवर्स हैं. उनकी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बेहतरीन पकड़ है, शब्दों से उनसे अच्छा शायद ही किसी को खेलना आता हो, ये सब चीजें फैन्स को बेहद पसंद आती हैं. शायद ये ही वजह है कि फैन्स उन्हें ट्विटर पर भी देखना पसंद करते हैं.
शायद आपको याद कि 31 जनवरी को बिग बी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से नाखुश थे. ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स की संख्या के संबंध में मजाक करते हुए उन्होंने कहा कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "ट्विटर तुमने मेरे प्रशंसकों की संख्या कम कर दी...हा हा हा हा हा..... यह मजाक है... तुम्हें छोड़ने का समय आ गया है...इस सफर के लिए शुक्रिया...समुद्र में और भी जहाज है, जो इससे कहीं अधिक मनोरंजक भी हैं....."
https://twitter.com/SrBachchan/status/958763306075877377
बिग बी की तरह अब सुपरस्टार शाहरुख खान के भी ट्विटर पर तीन करोड़ 29 लाख प्रशंसक हैं. ट्विटर के अलावा अमिताभ अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं और अपने ब्लॉग को लेकर भी वह हमेशा चर्चा में रहते हैं. बता दें, इन दिनों महानायक आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और ऋषि कपूर के साथ फिल्म '102 नॉट आउट' की शूटिंग में बिजी हैं.
सोशल मीडिया पंडितों का कहना है कि ट्विटर फेक फॉलावर्स की छंटाई में लगा हुआ है. अब देखना होगा बिग बी कहीं दोबारा तो ट्विटर से नाराज नहीं हो जाएंगे.