By  
on  

फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' से हटाया गया राहत फतेह अली खान का गाना, ये है वजह

भारत-पाकिस्तान के बीच हो रही लड़ाई का असर अब फिर एक बार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर दिखाई दे रहा है, लेकिन इस बार कॉन्ट्रोवर्सी के लिए जवाबदार हैं भारतीय सिंगर बाबुल सुप्रियो, जिन्होंने 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' से पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का गाना हटाने की मांग की है. यह गाना जिसमें दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा दिखाई देने वाले थे, इस गाने को फिर एक बार दूसरे सिंगर के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है.

यूनियन मिनिस्टर बाबुल सुप्रियो ने फिल्म के प्रोड्यूसर वशु और जैकी भगनानी और डायरेक्टर चकरी तोलेती से यह सवाल किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हो रही लड़ाई के दौरान फिर एक बार पाकिस्तानी गायकों को बॉलीवुड में मौका क्यों दिया जा रहा है, जिसके बाद मेकर्स ने अपना फैसला बदलते हुए किसी भारतीय गायक को यह मौका देने का फैसला किया है.

सोर्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स कॉन्ट्रोवर्सी के चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर फिक्र में है. हालांकि डायरेक्टर चकरी के मुताबिक यह गलत है, लेकिन वहीं जब फिल्म 23 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी, तो इतने कम समय में फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी होने देना सही नहीं होगा.

सोर्स ने बताया है कि फिल्म के इस गाने को अगले 2 दिनों में किसी भारतीय सिंगर से रिकॉर्ड कराया जाएगा. इस बारे में बात करते हुए डायरेक्टर तोलेती ने कहा, 'हमने फिल्म में गाने के लिए गायक बदलने का निर्णय लिया है. किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालांकि हमें क्रिएटिव फ्रीडम मिलना चाहिए, लेकिन इसके बाद भी लोगों को ध्यान में रखते हुए हमने यह कदम उठाया है.'

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive