.jpg)
एक इंग्लिश वेबसाइट के अनुसार, इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस करेंगे और उन्होंने इसके लिए होमी को एप्रोच भी कर लिया है। फिल्म में इरफ़ान का करैक्टर लीड रहेगा। होमी और दिनेश की जोड़ी इससे पहले 'फाइंडिंग फैनी' और 'कॉकटेल' बना चुकी है। इंग्लिश वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने बताया, "डायरेक्टर होमी को स्क्रिप्ट पसंद आई है और वह फिल्म को डायरेक्ट करेंगे"। दिनेश आगे कहते हैं कि, "होमी को जब भी कोई स्क्रिप्ट अच्छी लगती है तो वो उसे डायरेक्ट ज़रूर करते हैं।
वहीं इस अपकमिंग मूवी के बारे में जब होमी अदजानिया से बात की गई तो उन्होंने राइटर्स की तारीफ़ करते हुए स्क्रिप्ट को 'चालाकी' भरा बताया और कहा कि उन्होंने 'हिंदी-मीडियम' के फर्स्ट पार्ट को भी बहुत एन्जॉय किया था।