By  
on  

अकेले में अपने पति से कुछ ऐसे बात करती हैं रानी मुखर्जी

जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रेगनेंसी के बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. बेटी आदिरा के जन्म के बाद वे हिचकी नामक फिल्म में अदाकारी करती दिखाई देंगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी का अंदाज बिल्कुल डिफरेंट है.

आगे बढ़ी रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ की रिलीज डेटयह है कारण

हाल ही में रानी अपनी फिल्म हिचकी को प्रमोट करने नेहा धूपिया के चैट शो में गई थी, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई जानकारियां दी. जब नेहा ने रानी से पूछा कि क्या वह कभी गुस्सा होती है, या कभी गालियां देती हैं? तो रानी ने मजाक करते हुए कहा, 'मैं हर दिन अपने पति पर गुस्सा करती है और उन्हें गालियां देती हूं.'

लेकिन इसके बाद रानी हंसने लगी और उन्होंने आगे कहा, 'वैसे तो आदित्य काफी केयरिंग है और बेहद स्वीट भी. लेकिन कभी कभी प्यार में उनके लिए गालियां निकल जाती हैं. वैसे जब मैं किसी को गाली देती हूं, इसका मतलब यह होता है कि मैं उस शख्स से बहुत प्यार करती हूं.' रानी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि, 'आदित्य से मैं पहली बार फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' के सेट पर मिली थी. उस समय मेरी फिल्में ज्यादा नहीं चल रही थी, इसीलिए कई लोगों ने आदित्य से कहा था कि इस फिल्म में मुझे कास्ट ना किया जाए. लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे कास्ट किया. मुझे यह बात खुद आदित्य ने बताई थी.'

बता दें रानी मुखर्जी पिछली बार साल 2014 में फिल्म मर्दानी को लेकर बड़े पर्दे पर दिखाई दी थी. इस फिल्म में उनका रोल बेहद स्ट्रांग था,जिसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया था. अब रानी मुखर्जी हिचकी में भी एक अलग किरदार के साथ पेश होने वाली हैं। यह किरदार एक महिला का है जिससे टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी है. इसी बीमारी के चलते वह किसी इंटरव्यू में पास नहीं हो पाती, लेकिन आखिरकार उन्हें स्कूल में टीचर की जॉब मिल जाती है. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि रानी मुखर्जी का यह नया अंदाज लोगों को कितना पसंद आता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive