By  
on  

SC पहुंची प्रिया, कहा-गाना 40 साल पुराना तो अब भावनाएं आहत क्यों?

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रिया प्रकाश एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। प्रिया ने अपने खिलाफ दर्ज केस को रद्द कराने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दरअसल,प्रिया पर केस की वजह उनकी फिल्म“ओरु अडार लव’ का एक गाना ‘माणिक्य मलराय पूवी’है। प्रिया और फिल्म के डायरेक्टर पर तेलंगाना और महाराष्ट्र में केस दर्ज करवाए गए थे। जिसके बाद सोमवार को प्रिया अपने खिलाफ दर्ज केस को रद्द करवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंची।

सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका में प्रिया ने कहा है कि, "केस दर्ज कराने वालों ने गाने का गलत अर्थ निकाला है। केरल का मुस्लिम समुदाय इस गाने को पिछले 40 सालों से गाता आ रहा है तो अब भावानाएं आहत क्यों हो रही हैं।"

सॉन्ग के खिलाफ क्या शिकायत है?

हैदराबाद में लिखवाई गई FIR में कहा गया था कि गाने के लिरिक्स में जिस तरह पैगम्बर मोहम्मद की पत्नी का जिक्र किया गया है, वो आपत्तिजनक है। FIR दर्ज कराने वाले शख्स ने गाने की लिरिक्स को मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला बताया था।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive